11 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत, समाधान की मांग

NAWADA NEWS.तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के परिसर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधायक बिनीता मेहता ने की. इस अवसर पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष शोभा कुमारी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य नवल किशोर प्रसाद व प्रवीण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर सहित प्रखंड के सभी 11 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.

By Vikash Kumar | January 8, 2026 10:36 PM

गोविंदपुर में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक, विधायक विनीता मेहता रहीं मौजूद

प्रतिनिधि, गोविंदपुरतैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के परिसर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधायक बिनीता मेहता ने की. इस अवसर पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष शोभा कुमारी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य नवल किशोर प्रसाद व प्रवीण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर सहित प्रखंड के सभी 11 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. विद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को क्रमवार विधायक के समक्ष रखा गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सुमन ने बताया कि उनके विद्यालय का न तो अपना भवन है और न ही भूमि, जिस कारण विद्यालय फिलहाल मध्य विद्यालय हिंदी माधोपुर में संचालित हो रहा है. उन्होंने विद्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी. वहीं तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती ने विद्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने और सौंदर्यीकरण कराने की मांग की.

विद्यालय में बाउंड्रीवॉल निर्माण, नाइट गार्ड और साइंस लैब की स्थापना की मांग

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने विद्यालय में बाउंड्रीवॉल निर्माण, नाइट गार्ड की बहाली और साइंस लैब की स्थापना की आवश्यकता बतायी. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय का खेल मैदान परिसर से बाहर स्थित है, जिसके चारों ओर बाउंड्री कराने के लिए भूमि उपलब्ध है. जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतरिया के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी ने विद्यालय को असुरक्षित बताते हुए बाउंड्रीवॉल निर्माण की मांग की. जिससे विद्यालय परिसर सुरक्षित रह सकेगा. उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर के प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र दांगी ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन नहीं है. फिलहाल मध्य विद्यालय विष्णुपुर में संचालित हो रहा है. विद्यालय के लिए खेल मैदान भी नहीं है और न ही नाइट गार्ड की व्यवस्था है. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि विद्यालय में खेल का मैदान नहीं है, जबकि बगल में बिहार सरकार की भूमि उपलब्ध है, जिसे खेल मैदान के रूप में आवंटित किया जा सकता है.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवारा जाने के लिए रास्ता निर्माण की मांगउत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने कहा कि उनके विद्यालय की अपनी भूमि नहीं है और विद्यालय मध्य विद्यालय पुरैनी के परिसर में संचालित है. उन्होंने नाइट गार्ड की बहाली की भी मांग रखी. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवारा के प्रधानाध्यापक बालमुकुंद प्रसाद ने विद्यालय तक पहुंचने की गंभीर समस्या को उठाया. उन्होंने बताया कि विद्यालय तक जाने के लिए कच्चा व पगडंडी रास्ता है, जिससे बरसात में शिक्षकों व विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है. विद्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल खड़ी कर पैदल जाना पड़ता है. साथ ही विद्यालय में बाउंड्री वॉल नहीं होने से पौधों को मवेशी नुकसान पहुंचाते हैं.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानितसर्वोदय इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने खेल मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग रखी. बैठक के अंत में तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय में अध्यनरत नवमी और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. विधायक ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इंस्ट्रूमेंट बॉक्स देकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं 11वीं कक्षा की छात्रा ब्यूटी कुमारी को रग्बी खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अंत में विधायका बिनीता मेहता ने सभी विद्यालयों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है