अदाणी सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति का मामला गहराया
NAWADA NEWS.अदाणी समूह के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति का मामला और भी गहराता जा रहा है. गुरुवार को बगैर जानकारी के खेतीहर व आवासीय भूमि में 133 केवी हाइवोल्टेज विद्युत तार ले जाने को लेकर टावर निर्माण से भड़के चैनपुरा के ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को कार्य स्थल से वापस कर दिया.
चैनपुरा, लीलाबिगहा और मसुदा के ग्रामीणों में आक्रोश
चैनपुरा के ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को कार्य स्थल से वापस कर दिया, सदर एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
ग्राामीणों ने कहा- खेतीहर व आवासीय भूमि में 133 केवी हाइवोल्टेज विद्युत तार गुजरने से होगा नुकसान
वारिसलीगंज .
अदाणी समूह के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति का मामला और भी गहराता जा रहा है. गुरुवार को बगैर जानकारी के खेतीहर व आवासीय भूमि में 133 केवी हाइवोल्टेज विद्युत तार ले जाने को लेकर टावर निर्माण से भड़के चैनपुरा के ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को कार्य स्थल से वापस कर दिया. गुरुवार को जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ अमित अनुराग की देखरेख में चैनपुरा ग्रामीणों के साथ वारिसलीगंज थाने में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें किसानों की क्षति व समस्या आदि सुनने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी की टीम ने विवादित कार्यस्थल का अवलोकन किया. बताया गया कि सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति से चैनपुरा गांव के खेतीहर व आवासीय भूमि वास्तविक तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि चैनपुरा, लीला बिगहा, मसुदा सहित अन्य गांवों के किसानों की समस्या की जानकारी प्राप्त कर वरीय अधिकारी को सौंपा जायेगा.मकनपुर गांव में भी ग्रामीणों ने किया था विरोध
गौरतलब है कि सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा था. वासोचक पावरग्रिड से निकलने वाली 133 केवी लाइन मकनपुर गांव के उत्तर दिशा से प्रवाहित करने का सर्वे किया गया था. लेकिन, यहां भी खेतीहर व आवासीय भूमि का हवाला देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद में इसी तरह की बैठक कर रुट परिवर्तित किया गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बदले रुट में मकनपुर गांव तो है ही अब लीलाबिगहा, सफीगंज, मसुदा और चैनपुरा गांव भी प्रभावित हो रहा है. इस मौके पर सदर एसडीओ अमित अनुराग, पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर, विद्युत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अंबष्ठ, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, सीआइ रामजी प्रसाद, देवाश्रय सिंह, विजय शंकर सिंह, रामरतन सिंह, रामस्नेही कुमार, कारु मिस्त्री, रामलखन कुमार, मुकेश सिंह, बच्चन राम, रामाशीष सिंह, अभिमन्यु कुमार, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.लीला बिगहा विद्यालय भी हो रहा प्रभावित
बिजली विभाग के नये सर्वे से वारिसलीगंज-नवादा पथ पर स्थित लीलाबिगहा नवसृजित मध्य विद्यालय के बगल से हाइवोल्टेज तार गुजरने की दिशा तय है. जिसका विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि हाइवोल्टेज तार से निकलने वाले चुंबकीय दुष्परिणाम बच्चे को दिमागी तौर पर बीमार कर सकता है. और आने वाले समय में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है.नये सर्वे से विभाग को हो रही तीन गुना क्षति
विद्युत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अंबष्ठ ने बताया कि अदाणी सीमेंट फैक्ट्री में विद्युत आपूर्ति के लिए दूसरे रुट से विभाग को पहले के माफिक तीगुना खर्च आ रहा है. इसमें कई टावर पोल व अत्यधिक तार की खपत होगी. बहरहाल जिला प्रशासन को सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति करना एक गंभीर समस्या बन कर रह गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
