भक्तिभाव से हुआ मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन

NAWADA NEWS.रोह प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन भक्तिभाव के साथ किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By AMIT SAURABH | October 24, 2025 7:24 PM

रोह.

रोह प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन भक्तिभाव के साथ किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. माताएं, बहनें, बुजुर्ग और बच्चे सभी ने उल्लास और श्रद्धा से विसर्जन शोभायात्रा में भाग लिया. प्रखंड मुख्यालय रोह और आसपास के इलाकों में पूरा दिन भक्ति और उमंग का माहौल बना रहा. रोह के पुरानी बाजार से लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष महेंद्र साव, कोषाध्यक्ष संटू वर्मा, अमित सौरभ, अमन कुमार, लक्की कुमार, चंदन कुमार, गौतम कुमार, रौशन कुमार की देखरेख में शोभायात्रा का शुभारंभ मंगल गीतों के साथ किया गया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की आरती उतारी और जयघोष किया. इस दौरान रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है