नौनिहालों को जीवन का मूल्यवान पाठ पढ़ा बेहतर इंसान बनायेंगे शिक्षक : प्रेम कुमार

टाउन हॉल में जिला प्रभारी मंत्री ने 921 विशिष्ट शिक्षकों में बांटे नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:42 PM

जिला प्रभारी मंत्री के अलावा अन्य अतिथि नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान रहे मौजूद मंत्री- सरकार शिक्षा को दे रही बढ़ावा सीएम के पटना में नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया फोटो कैप्शन- – विशिष्ट शिक्षक को नियुक्ति पत्र देते मंत्री. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चयनित, सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जिले में इस कार्यक्रम के लिए अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार मौजूद रहे. डीएम रवि प्रकाश ने मंत्री को पौधा देकर स्वागत किया. सहकारिता व पर्यावरण विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार, अन्य जन प्रतिनिधियों व डीएम रवि प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि उत्तीर्ण सभी विशिष्ट शिक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सक्षमता परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आये हैं. उन्होंने कहा कि आपने कठिन मेहनत और समर्पण भाव से सक्षमता परीक्षा पास की है. बच्चों को संवारने और उन्हें दक्ष बनाने में आप लगे हैं. उम्मीद है कि आप उसी समर्पण भाव से बच्चों को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे. हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप विषय के साथ बिहार के नौनिहालों को जीवन का मूल्यवान पाठ पढ़ायेंगे और आपने मार्गदर्शन से बेहतर इंसान बनाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित सक्षमता परीक्षा-1 में एक लाख 39 हजार व्यक्तियों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है. पुनः सक्षमता परीक्षा-2 में 59028 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. नवनियुक्त विशिष्ट शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को शैक्षणिक गुणवता प्रदान करने के साथ-साथ सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों से जोड़कर बच्चों के सर्वागींण विकास में अहम भूमिका निभाएं. सभी कोटि के स्कूलों में हुई नियुक्ति मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि नवादा जिलांतर्गत शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कोटियों के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. नवादा जिले में वर्ग 1-5 में 930 विद्यालय, वर्ग 1-8 में 696 विद्यालय व वर्ग 9-12 में 207 विद्यालय कुल मिलाकर वर्तमान में 1833 विद्यालय संचालित हैं. नवादा जिला अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से सक्षमता-1 के तहत पूर्व में 3900 शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप नियुक्ति की गयी. पुनः सक्षमता-2 के तहत वर्ग 1-5 में 773 तथा वर्ग 6-8 में 71 तथा वर्ग 9-10 में 65 एवं वर्ग 11-12 में 12 कुल 921 शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मंत्री ने सोनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, रिना कुमारी, रेणुका शर्मा, फिरदौस तबस्सुम, रामाकांत सिंहा व अन्य शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. अंत में पांच दिव्यांगजन शिक्षक को भी उन्होंने खुद जाकर उनके हाथ में नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने सभी विशिष्ट शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही डीएम ने बरखा रानी, ब्रजेश कुमार आदि को नियुक्ति पत्र दिया. इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर विधायक विभा देवी, अरूणा देवी, नीतु देवी, जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी, सिविल सर्जन नवादा डॉ नीता अग्रवाल, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है