ढोढ़ा के खेल मैदान पर अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज
NAWADA NEWS.इंटर विद्यालय ढोढ़ा के खेल मैदान में आजाद हिंद युवा स्पोर्टिंग क्लब ढोढ़ा के सौजन्य से आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है.
प्रतिनिधि, पकरीबरावां इंटर विद्यालय ढोढ़ा के खेल मैदान में आजाद हिंद युवा स्पोर्टिंग क्लब ढोढ़ा के सौजन्य से आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 11 जनवरी को कैथा और पांडेय गंगोट की टीमों के बीच खेला जायेगा. फाइनल मैच को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन नॉकआउट आधार पर किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. कड़े मुकाबलों के बाद कैथा और पांडेय गंगोट की टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं. टूर्नामेंट के विजेता को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफी दी जायेगी, जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. आयोजक रामलखन सिंह यादव, कुंदन कुमार, रामप्रवेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में नवादा के सांसद विवेक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आयोजन की गरिमा और भी बढ़ेगी. आयोजकों ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर फाइनल मुकाबले का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
