डीएम ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण का लिया जायजा

NAWADA NEWS.प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को गति मिली है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं. डीएम रवि प्रकाश ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय का दौरा किया.

By ANIL KUMAR | July 17, 2025 5:43 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर

प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को गति मिली है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं. डीएम रवि प्रकाश ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान मतदाता गणनापत्र के अपलोड कार्य की प्रगति की समीक्षा की. बीडीओ नीतीश कुमार राणा और सीओ संजय कुमार प्रसाद ने उन्हें कार्य प्रगति से अवगत कराया. डीएम ने प्रखंड सभागार का निरीक्षण किया. डीएम ने मनरेगा भवन और बीआरसी भवन की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को वोटर लिस्ट का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्होने बताया कि जिन मतदाता का 2003 के मतदाता सूची में नाम था, उसे इपीक नंबर से क्लिक कर उसे मतदाता सूची पुनरीक्षण में अपलोड करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है. डीएम ने सभी बीएलओ को जल्द ही सभी मतदाता से फार्म जमा कर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है