दौड़ में असफल रहे अभ्यर्थी ने वर्दी पकड़ पुलिसकर्मी को पीटा

आइटीआइ मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया

By ASHUTOSH KUMAR | May 28, 2025 7:06 PM

आइटीआइ मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया

अफसर व पुलिसकर्मियों ने आरोपित अभ्यर्थी को पकड़ा

नगर थाने में अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के आइटीआइ मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्य देखने को मिली, जहां वर्दी की लालसा दिल में लिये आये एक अभ्यर्थी ने दौड़ में सफल होने के बाद लाइन अप ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद ड्यूटी में लगे कांस्टेबल उत्तम कुमार मिश्र ने नगर थाने में आरोपित अभ्यर्थी गोंदापुर निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र बिपिन कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ऑन ड्यूटी एक सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करने आदी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी अनुसार, पीड़ित सिपाही ने नगर थाने की पुलिस को बताया कि ग्रुप ए के चेस्ट नंबर 3530 जत्था सात का अभ्यर्थी

पंजीयन संख्या 3710744189 बिपिन कुमार को दौड़ प्रतियोगिता में सफल होने के बाद लाइन अप कराया जा रहा था. इसी बीच बिपिन कुमार उनकी वर्दी पकड़ कर चेहरे पर फैट से मारपीट करने लगे. इसके बाद बहाली प्रक्रिया की विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए ड्यूटी में तैनत अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने आरोपित अभ्यर्थी को पकड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. नगर थाना की पुलिस पीड़ित सिपाही के आवेदन को पंजीकृत करते हुए कांड दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है