भयमुक्त, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीएम

NAWADA NEWS.बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह–जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर जिलेभर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी साझा की.

By ASHUTOSH KUMAR | November 10, 2025 7:33 PM

84 कंपनी बल व 12 हजार जवानों के हाथों में जिले में चुनाव सफल बनाने की जिम्मेदारी

चुनाव पूर्व संध्या पर डीएम–एसपी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता, कहा- हम हैं तैयार

फोटो कैप्शन – समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते डीएम एसपी और अन्य

प्रतिनिधि, नवादा सदरबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह–जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर जिलेभर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी साझा की. डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि जिले में कुल 17 लाख 21 हजार 806 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 17 लाख 12 हजार 806 मतदाताओं तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची पहुंचाई जा चुकी है, जबकि शेष नौ हजार मतदाताओं में शिफ्टेड, मृत व अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से रजौली और गोविंदपुर में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जबकि हिसुआ, वारसलीगंज और नवादा विधानसभा में मतदाता सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे. डीएम ने बताया कि कुल 2169 बूथों में से 5 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा में एक मॉडल बूथ होगा. वहीं महिलाओं की सुविधा और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 20 पिंक बूथ बनाये गये हैं. इनमें रजौली और हिसुआ में पांच–पांच, गोविंदपुर और वारसलीगंज में तीन–तीन और नवादा में चार पिंक बूथ शामिल हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सात सुलभ बूथ, जबकि युवा मतदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए आठ युवा बूथ स्थापित किये गये हैं. डीएम ने बताया कि 1165 मतदान केंद्र भवनों में बनाये गये इन बूथों पर सुचारू संचालन के लिए 236 सेक्टर पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

एसपी बोले- 84 कंपनी बल व 12 हजार जवानों के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रेसवार्ता के दौरान जिला पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को सुनिश्चित करने के लिए जिले में 84 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों के साथ करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक जिले में व्यापक स्तर पर छापेमारी की गयी है. पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में 13 आग्नेयास्त्र, 40 जिंदा कारतूस, 31 हजार 185 लीटर शराब, गांजा – 0.416 किलो, 8 लाख 39 हजार 495 रुपये नकद और 31 वाहन जब्त किये गये हैं. श्रीधीमान ने बताया कि अबतक की कार्रवाई में 1387 छापेमारी की गयी है, जिसमें 266 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 11,899 व्यक्तियों के विरुद्ध 126 वीएनएसएस कार्रवाई, 6,646 लोगों से बंधपत्र, और 279 अपराधियों पर सीसीए कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में 9,022 अपराध प्रवृत्ति के व्यक्तियों को गुंडा पंजी में अंकित कर उनकी हर रविवार को गुंडा परेड करायी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए जिले में 44 नाका–चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जिनमें से 15 चेकपोस्टों पर एसएसटी द्वारा 24×7 निगरानी की जा रही है. अबतक 1050 शस्त्रों का सत्यापन और 970 शस्त्रों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से जमा कराया गया है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 31 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें विभिन्न थानों के तहत कार्रवाई जारी है.

प्रशासन का संदेश : लोकतंत्र के महापर्व में निर्भय होकर करें मतदान

अंत में जिलाधिकारी रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने जिलेवासियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के भय, दबाव या प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का हर अधिकारी और जवान लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति, पारदर्शिता और सच्ची भागीदारी के साथ संपन्न कराने के लिए तत्पर है. एक-एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, और नवादा प्रशासन इस ताकत की हिफाजत में पूरी शिद्दत से जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है