कोचिंग के लिए घर से निकली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता

NAWADA NEWS.जिले के नगर थाना क्षेत्र से कोचिंग जाने के नाम पर घर से निकली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा लापता हो गयी, जिससे परिजन चिंतित हैं. किशोरी की मां ने बुधवार को नगर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपते हुए पुलिस से अपनी नाबालिग पुत्री की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी है.

By ASHUTOSH KUMAR | January 15, 2026 4:06 PM

मां की फरियाद पर पुलिस ने दर्ज किया कांड, हर एंगल से तफ्तीश में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, नवादा सदरजिले के नगर थाना क्षेत्र से कोचिंग जाने के नाम पर घर से निकली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा लापता हो गयी, जिससे परिजन चिंतित हैं. किशोरी की मां ने बुधवार को नगर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपते हुए पुलिस से अपनी नाबालिग पुत्री की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर बाद की है, जब नाबालिग पुत्री रोज की तरह कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. देर शाम तक इंतजार के बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजन बदहवास हो उठे. नाते-रिश्तेदारों और परिचितों के यहां हर संभव खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला. थक-हार कर और आशंकाओं से घिरे परिजन आखिरकार नगर थाना पहुंचे.

शहर के ही नाबालिग युवक पर शक, बयान ने बढ़ाई रहस्यमयता

छानबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि शहर के ही एक अन्य मुहल्ले में रहने वाला नाबालिग लड़का लापता बच्ची के साथ देखा गया था. इसके बाद परिजन किशोर के घर पहुंचे और पूछताछ की. पीड़ित मां के अनुसार पूछताछ के दौरान किशोर ने स्वीकार किया कि वह बच्ची के साथ गया तो जरूर था, लेकिन यमुना पथ के समीप छोड़कर चला आया, इसके बाद बच्ची कहां गयी उसे कोई जानकारी नहीं है.

मां की शिकायत पर कांड दर्ज, पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी

पीड़ित मां के आवेदन के आलोक में नगर थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है और मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस नाबालिग युवक की भूमिका, मोबाइल लोकेशन, संभावित ठिकानों और अन्य पहलुओं को खंगालने में जुटी है. फिलहाल पूरा जिला इस मामले में पुलिस कार्रवाई और बच्ची की सुरक्षित बरामदगी की दुआ कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है