profilePicture

गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय भवन का सर्वे शुरू

नवादा न्यूज : जल्द होगा नए भवन का निर्माण

By JAVED NAJAF | May 2, 2025 4:33 PM
an image

नवादा न्यूज : जल्द होगा नए भवन का निर्माण

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड स्थित प्रखंड कार्यालय भवन को लेकर एक नयी पहल की शुरुआत हुई. नया प्रखंड कार्यालय भवन बनाने के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. इस सिलसिले में निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को जायजा लिया और जरूरी मापी शुरू कर दी है. सर्वे के दौरान विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि ब्लॉक परिसर में पहले से बने भवनों की स्थिति क्या है और कौन-कौन से भवन अब प्रयोग में नहीं है. पुराने भवनों का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि प्रखंड कार्यालय के नये भवन के लिए जगह तय की जा सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने बताया कि प्रखंड परिसर में नये भवन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सर्वे की एक टीम ने गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित जर्जर भवनों का मूल्यांकन किया है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. बता दें कि ब्लॉक परिसर में हरे-भरे पेड़ों की भरमार है. यह देख भवन निर्माण में पर्यावरण संतुलन बनाये रखने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. भवन निर्माण के जेइ प्रीतम कुमार ने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले वन विभाग की अनुमति जरूरी होगी और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना ही निर्माण कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version