अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी का कड़ा संदेश, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

NAWADA NEWS.जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ASHUTOSH KUMAR | January 10, 2026 8:39 PM

फोटो कैप्शन- जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित संगोष्ठी में शामिल एसपी व अन्य . प्रतिनिधि, नवादा सदर जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के दौरान एसपी ने जिले की कानून-व्यवस्था की अद्यतन समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. अपराध संगोष्ठी में कांड अनुसंधान की गुणवत्ता, शराब बरामदगी अभियान, लंबित मामलों के निष्पादन, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और विधि-व्यवस्था संधारण जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों पर सख्ती और आम लोगों कों को न्याय की त्वरित उपलब्धता पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी अभिनव धीमान ने अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक कांड का अनुसंधान तथ्यात्मक, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके और पीड़ितों को न्याय मिले. उन्होंने शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए लगातार अभियान चलाने के निर्देश भी दिये. अपराध संगोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सर्किल इंस्पेक्टर , थानाध्यक्ष, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं सार्जेंट उपस्थित रहे. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क निगरानी रखते हुए बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. संगोष्ठी के समापन पर एसपी ने कहा कि संगठित प्रयास और मजबूत टीम वर्क से ही जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सकता है, इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है