श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकली शोत्रायात्रा
हिसुआ के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में सात दिनी कथा का आयोजन
हिसुआ के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में सात दिनी कथा का आयोजन
कन्याओं ने उठाया कलश, वातावरण भक्तिमयप्रतिनिधि,
हिसुआ.
मंगलवार को हिसुआ नगर पर्षद के राजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत को लेकर मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 13 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक कथा चलेगी. सात दर्जन से अधिक कन्याओं ने कलश उठाया. ढोल-बाजे के साथ विद्यालय परिसर से यात्रा शुरू हुई और नगर के पांचू शिवालय से जलभरण किया गया. मुख्य यजमान व आयोजक जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. आरपी साहु और उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता और पुरोहित के रूप में रामनारायण पांडेय, बलराम पांडेय आदि रहे. पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा शुरू हुई. रामनारायण पांडेय ने बताया कि श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक पूज्य गौतम जी महाराज हर दिन कथा का वाचन करेंगे. संध्या पांच बजे से हरि इच्छा तक कथा का वाचन होगा. वृंदावन के कलाकार राधा-कृष्ण की झांकी और कृष्णलीला की प्रस्तुति देंगे और भंडारा होगा. आयोजक व व्यवस्थापक आरपी साहू ने कहा कि सनातन धर्म का ध्वजा ऊंचा रहे. सनातन का संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए लगातार समाज का प्रयास रहता है. छात्र-छात्रा अध्यात्म और अपने धर्म से अधिक आधुनिकता में रम गये हैं. उन्हें धर्म की शक्ति का बोध कराना आवश्यक है. धर्म को धारण करने का संदेश कथा और प्रवचन के माध्यम से प्रभावकारी होता है. इसी कड़ी में हमारा प्रयास है. विद्यालय परिसर में हरेक साल कथा वाचन और धर्म का संदेश देने की परिपाटी बनी है. उन्होंने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था की बात कही. शोभायात्रा में प्रमोद कुमार, आचार्य गिरीश परासर, बलराम पांडेय, अभिभावक समेत क्षेत्र के लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
