आज नवादा आयेंगे राहुल गांधी व तेजस्वी, जोरदार स्वागत की तैयारी

NAWADA NEWS.लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के मंगलवार को नवादा आगमन से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये हैं. इसी सिलसिले में रजौली के बजरंगबली चौक स्थित राजद कार्यालय में एक बैठक सोमवार को की गयी.

By KR MANISH DEV | August 18, 2025 6:27 PM

रजौली में राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक

प्रतिनिधि, रजौली

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के मंगलवार को नवादा आगमन से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये हैं. इसी सिलसिले में रजौली के बजरंगबली चौक स्थित राजद कार्यालय में एक बैठक सोमवार को की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष कारू राम और रजौली विधानसभा प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य नंदकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से की. इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि रजौली विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हिसुआ के तुंगी-मंझवे मोड़ पर पहुंचकर दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत करेंगे. कार्यकर्ताओं ने तय किया कि स्वागत के बाद वे सभी नेताओं के साथ नवादा के आइटीआइ मैदान तक जायेंगे, जहां एक छोटी सभा का आयोजन होगा. सभा के बाद, कार्यकर्ता नेताओं के साथ नवादा से बरबीघा तक के सफर में भी उनका साथ देंगे. इस बैठक में रजौली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव, राजद नेत्री प्रेमा चौधरी, राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी भारती, कैप्टन राकेश चौधरी, मुसाफिर चौधरी, अशोक यादव, सीताराम चौधरी, देवनंदन यादव, कृष्ण यादव, सिरदला राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है