सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर घराें तक बिजली पहुंचाने की पहल
NAWADA NEWS.जिले में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और मॉडल सोलर विलेज की स्थापना को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम रवि प्रकाश ने की. इस दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की अन्य सौर ऊर्जा योजनाओं की प्रगति, सोलर पैनल स्थापना, सब्सिडी वितरण, कार्य निष्पादन की स्थिति व आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
नवादा में मॉडल सोलर विलेज स्थापना को लेकर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
नवादा नगर
.जिले में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और मॉडल सोलर विलेज की स्थापना को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम रवि प्रकाश ने की. इस दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की अन्य सौर ऊर्जा योजनाओं की प्रगति, सोलर पैनल स्थापना, सब्सिडी वितरण, कार्य निष्पादन की स्थिति व आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल भारती ने जानकारी दी कि बिहार के प्रत्येक जिले में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाना है. इसके लिए चयनित गांव की जनसंख्या 5,000 से अधिक होनी चाहिए. साथ ही गांव में अधिक संख्या में पक्के मकान, सोलर रूफटॉप लगाने की पर्याप्त संभावनाएं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमलोगों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक होगी.जिलास्तरीय समिति करेगी गांवों का चयन
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिलास्तरीय समिति द्वारा मॉडल सोलर विलेज के लिए गांव का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की प्रवृत्ति मजबूत होगी.समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर
बैठक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ, किफायती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि योजना से संबंधित जानकारी व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाई जाए. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण इसके लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक परियोजना अभियंता ब्रेडा, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, वारिसलीगंज एवं हिसुआ नगर परिषद तथा नगर पंचायत रजौली के प्रतिनिधि एवं संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
