रजौली में रामनवमीं शोभायात्रा 21 के बजाय 28 अप्रैल को निकाली जायेगी

रविवार को निकाली जानेवाली रामनवमी शोभायात्रा स्थगित

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 10:38 PM

रजौली.

प्रखंड क्षेत्र में रविवार को निकाली जानेवाली रामनवमी शोभायात्रा स्थगित कर दी गयी है. वहीं, 28 अपैल को 11 बजे दिन में शोभायात्रा निकाली जायेगी. बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिंटू वर्मा व सहसंयोजक संदीप वर्मा ने कहा कि रजौली के व्यावसायिक संघ के अनुरोध पर शोभायात्रा के समय को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है. व्यावसायिक वर्ग के लोगों ने कहा कि अभी लग्न व शादी विवाह को लेकर बाजार में लोगों का आवागमन बढ़ा हुआ है. बीते 19 अपैल को लोकसभा के मतदान के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद थे. इसके कारण बहुत सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुनः 21 अप्रैल को बाजार बंद हो जाने से आसपास के गांव वाले लोगों को कपड़ा, जेवर आदि खरीदने में काफी परेशानी होगी. वहीं, पुरानी बस स्टैंड से निकलने वाली शोभायात्रा भी एक महिला के आकस्मिक मृत्यु के कारण स्थगित किया गया है. बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि शोभायात्रा में सभी का सहयोग होना जरूरी है, इसलिए एक सप्ताह का समय बढ़ाया गया है. साथ ही विहिप एवं बजरंग दल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से रजौली में निकलने वाली रामनवमीं शोभायात्रा को 28 अप्रैल को 11 बजे नीचे बाजार स्थित शिव मंदिर निकालना सुनिश्चित बताया है. आमलोगों से भारी संख्या में उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील भी की है.

Next Article

Exit mobile version