पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा

मारपीट के मामले में गिरफ्तारी

By KR MANISH DEV | August 19, 2025 9:01 PM

मारपीट के मामले में गिरफ्तारी प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाओं में दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक मामला शराब पार्टी के दौरान झगड़े से जुड़ा है, जबकि दूसरा जमीन विवाद से जुड़ा है. ड्योढ़ी मुहल्ला निवासी राहुल कुमार को उसके दोस्तों ने शराब पार्टी के लिए बुलाया, जहां पार्टी खत्म होने के बाद शराब की बोतल फोड़कर उसके सिर पर कई बार वार किये गये. इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज पटना के रॉयल सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है. राहुल की मां किरण देवी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य मामले में भगवानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. पीड़ित विजय यादव की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित बिजेंद्र प्रसाद उर्फ बाजो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है