मनरेगा-11.43 करोड़ व पंचायत समिति के लिए 60 लाख की योजना का प्रस्ताव पास

पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:31 PM

फ़ोटो:-

कैप्शन:-प्रखंड सभागार में बैठक में मौजूद पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि.

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, नल जल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र व प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में यह बैठक हुयी. जिसमें कई विभाग के अधिकारी के अलावा मुखिया मनोज कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव, अनुज सिंह, मिनती देवी पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, मिन्हाज आलम, अनिल रविदास, दिलीप राम, मनोज वर्मा, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में पूर्व योजना की संपुष्टि के साथ मनरेगा के लिए 11 करोड़ 43 लाख व समिति के लिए 60 लाख योजना का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं बैठक में सहायक गोदाम मैनेजर, पीएचईडी विभाग के उपस्थित नहीं रहने पर बीडीओ ने सदन में दोनों पर स्पष्टीकरण निकालने का आदेश दिया. गोविंदपुर थाना और नक्सल थाना, थाली के बैठक में उपस्थिति नहीं होने पर दोनों थाना को अगले बैठक में उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखने का आदेश बीडीओ ने जारी किया है और कहा कि सदन से बार-बार आवेदन दिया जाता है, पर थाने से कोई भी उपस्थित नहीं होते हैं.

ककोलत क्षेत्र में कुछ जमीन बेचने का आरोप

बैठक में भवनपुर पंचायत मुखिया मनोज कुमार ने अपने पंचायत के वार्ड- 9 में नल-जल चालू नहीं रहने पर सदन में बात रखी, तो सरकंडा पंचायत मुखिया चमारी राम ने भी अपने पंचायत के वार्ड 5 और 1 में भी नल जल चालू नहीं रहने पर बैठक में अपनी बात रखी. इस पर पीएचइडी के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने इसे जांच करने का आदेश दिया है. माधोपुर पंचायत मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने कहा कि मेरी पंचायत के ककोलत क्षेत्र में कुछ जमीन को माफियाओं के द्वारा बेच दिया जा रहा है, जो इसके म्यूटेशन पर रोक लगायी जाये. वहीं, बीडीओ ने इस मामले को अंचलाधिकारी के पास रखने की बात कही. साथ ही मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत समिति सदस्य को योजना दी जाये. गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह ने अपने पंचायत में लगे सोलर लाइट जो जल्द ही खराब हो जाने पर इसकी बात रखी.

स्कूल भवन को तोड़ने के मामले की जांच करें बीइओ

बकसोती के पंचायत समिति दिलीप राम ने कहा कि हमारे क्षेत्र के गाजोडीह में छह माह से विद्यालय का भवन नहीं बना है. सरकंडा पंचायत मुखिया चमारी राम ने कहा कि हमारे गांव महाबरा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पूर्व मध्य विद्यालय के चार कमरों को विभाग के द्वारा गिरा दिया गया है, जबकि वह पूर्णरूप से सही सलामत था. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बीइओ दिगंबर ठाकुर से पूछा कि किसके आदेशानुसार भवन को तोड़ा गया है. यह मुझे आप जांच कर बताएं. कस्तूरबा विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को संतोषजनक भोजन नहीं मिलने पर सदन में आवाज उठाया गया जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन पहले ही कस्तूरबा विद्यालय का विजिट किया था जो वहां का भोजन संतोषजनक पाया गया. माधोपुर पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी ने सदन में आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा मुझे कोई योजना नहीं दी जाती है और न ही मेरे द्वारा योजना में अनुशंसा कराई जाती है. बुधवारा पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी ने भी सदन में बताई की 5 वर्ष पूरा होने को है परंतु आज तक मुझे कोई योजना नहीं दिया गया है.

मातृ वंदन योजना के लिए करें आवेदन

बैठक में सीडीपीओ ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा मातृ वंदन योजना चलायी जा रही है. वैसे जो योग्य लाभार्थी हैं, वह अपना आवेदन करें. इसके साथ ही कन्या उत्थान का भी लाभ लें. बैठक में सरकंडा एचडब्ल्यूसी की समस्या को उठाया गया. यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निशिकांत कुमार को इस समस्या का निपटारा करने का आदेश दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जल्दी कृषि विभाग के द्वारा मूंग और उड़द का बीज वितरण किया जायेगा. आइसीडीएस के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच टी एच आर वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए बोरियों में 50 केजी चावल भरा नहीं रहता है इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीडीएस गोदाम जांच करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है