कॉलेज कैंपस में की गयी रंगाई-पुताई
सामाजिक दायित्व के तहत किया गया काम
सामाजिक दायित्व के तहत किया गया काम पेंटिंग मजदूरों ने भी मुफ्त में किया सहयोग प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल सीताराम साहू कॉलेज में सामाजिक दायित्व के तहत परिसर में रंगाई-पुताई इंडिगो सेवा उत्सव कार्यक्रम के तहत हुई. कॉलेज के बाहरी परिसर को आकर्षक पेंटिंग से रंगाई-पुताई करने वाले कारीगरों ने नि:शुल्क सेवा देकर पूरा किया. इंडिगो पेंट के सामाजिक अभियान के तहत कॉलेज परिसर को बड़े ही सुंदर तरीके से पेंटिंग करके सजाया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी शाह व निवर्तमान वित्तेक्षक प्रो महेश प्रसाद की देखरेख में पूरा आयोजन कराया गया. पेंटिंग संस्थान से जुड़े नीरज पांडे, मनोज केसरी, निर्भय कुमार आदि ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत सभी जिलों के चयनित शिक्षण संस्थानों की रंगाई-पुताई करके उसे बेहतर बनाया जा रहा है. सीताराम साहू कॉलेज जिले के प्रसिद्ध कॉलेज में से एक है, जहां पर विभिन्न स्थानों से आकर विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. उन्हें एक बेहतर वातावरण मिले, इसके लिए सभी लोगों ने नि:शुल्क सेवा देकर इसे चकाचक बनाया है. आशीर्वाद संस्थान के परिमल कुमार आदि ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया. इस आयोजन के क्रम में पेंटिंग करने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के बीच क्विज प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार के आयोजन कराये गये तथा सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
