डीडीसी ने पीओ को दो दिनों में सभीलंबित पंजियों को पूर्ण करने का दिया आदेश

NAWADA NEWS.प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से डीडीसी ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय और वीबीजीरामजी (मनरेगा) कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में संधारित विभिन्न पंजियों व अभिलेखों की समीक्षा की गयी.

By VISHAL KUMAR | January 15, 2026 7:20 PM

डीडीसी ने अकबरपुर प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण फ़ोटो कैप्शन- जांच में जुटी डीडीसी प्रतिनिधि, नवादा नगर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से डीडीसी ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय और वीबीजीरामजी (मनरेगा) कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में संधारित विभिन्न पंजियों व अभिलेखों की समीक्षा की गयी. डीडीसी निलिमा साहू ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पंजियों को नियमित रूप से अद्यतन रखें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे. निरीक्षण के क्रम में मनरेगा कार्यालय में कुछ पंजियां अद्यतन नहीं पायी गयीं. इस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए पीओ, अकबरपुर को निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर सभी लंबित पंजियों को पूर्ण रूप से अद्यतन करें. साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद उप विकास आयुक्त ने अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत पचरुखी ग्राम पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या–08 कोड–79 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिये जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की जांच स्वयं पोषाहार ग्रहण कर की गयी. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया कि बच्चों के पोषण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसी क्रम में पचरुखी पंचायत के महिमा बीघा में संचालित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने खेल मैदान के नियमित संचालन, साफ-सफाई व रख-रखाव को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय बच्चों व युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है