स्केटिंग करते हुए तीर्थयात्रा पर निकला नवादा का संजय
NAWADA NEWS.धार्मिक आस्था और साहसिक खेल का अद्भुत संगम पेश करते हुए नवादा जिले के ग्राम माखर, थाना अकबरपुर निवासी संजय कुमार, पिता विजय यादव ने स्केटिंग यात्रा की शुरुआत की है. यह अनोखी यात्रा बिना पैसे के पूरी की जायेगी, जिसमें संजय कुमार लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी स्केटिंग से तय करेंगे. यात्रा का शुभारंभ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ हुआ.
नवादा से काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रेम मंदिर, हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ होते हुए नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर तक जायेंगे
प्रतिनिधि, नवादा नगर
धार्मिक आस्था और साहसिक खेल का अद्भुत संगम पेश करते हुए नवादा जिले के ग्राम माखर, थाना अकबरपुर निवासी संजय कुमार, पिता विजय यादव ने स्केटिंग यात्रा की शुरुआत की है. यह अनोखी यात्रा बिना पैसे के पूरी की जायेगी, जिसमें संजय कुमार लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी स्केटिंग से तय करेंगे. यात्रा का शुभारंभ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ हुआ. यात्रा शुरू करने से पहले नवादा स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंडप में लोगों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाओं के साथ विदा किया. इसके बाद उन्होंने गोवर्धन मंदिर, शोभनाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और सफल यात्रा की कामना की. संजय का लक्ष्य है नवादा से काशी विश्वनाथ, अयोध्या, मथुरा, प्रेम मंदिर, हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ होते हुए नेपाल स्थित पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचना. इस दौरान वे देशभर के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचकर भारत की सांस्कृतिक विरासत और एकता का संदेश देंगे. संजय कुमार के अनुसार, यह यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत चुनौती है, बल्कि युवाओं को नशामुक्त और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने का प्रयास भी है. रास्ते में वे लोगों को फिटनेस और सकारात्मक सोच का महत्व भी बतायेंगे. जिससे युवा वर्ग में उत्साह और प्रेरणा का संचार हो रहा है. संजय का यह संकल्प खेल और आस्था का मेल है, जो साबित करता है कि दृढ़ निश्चय और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
