Nawada Road Accident: रेलिंग तोड़ गड्ढे में पलटी कार, तीन घायल, कोडरमा से लौट रहे थे वापस घर

नवादा-जमुई राज्य पथ पर पकरीबरावां थाना अंतर्गत कचना मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 2:52 PM

नवादा-जमुई राज्य पथ पर पकरीबरावां थाना अंतर्गत कचना मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों एवं एसडीपीओ के गार्ड द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि सभी कोडरमा से एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. तभी कचना मोड़ से ठीक पहले टर्निंग के पास कार ने नियंत्रण खो दिया और पुलिया की रेलिंग से टकराते हुए 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि कार में कुल सात लोग सवार थे जिसमे तीन बच्चे भी थे. विवेक चंद्रा स्वयं कार चला रहे थे.

एसआई ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली

घटना की जानकारी मिलते ही एसआई अखिलेश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली. शिक्षाविद डॉ. प्रेमजीत कुमार उर्फ बिपिन सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार रंजन, परमानंद शर्मा आदि ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घायलों का हालचाल पूछा .

Also Read: Patna Smart City: पटना में 38 जगहों पर बनेगा स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, देखे पूरी लिस्ट
लखीसराय के रहने वाले है घायल 

दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान लखीसराय के नंदनावां गांव निवासी देवनांदन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र विवेक चंद्रा, उसकी पत्नी 28 वर्षीय हीना कुमारी एवं अभिनव कुमार की पत्नी 26 वर्षीय गुंजन कुमारी के रूप में हुई है. घायलों में विवेक चंद्रा एवं हीना कुमारी की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में प्राथमिक उपचार के बाद भी खराब हालत को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.

कचना मोड़ डेंजर जोन बन गया है

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर कचना मोड़ डेंजर जोन बन गया है, यहां हमेशा दुर्घटना होती रहती हैं. पिछले दो वर्षों में इस स्थान पर कई हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई एवं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सड़क पर तीखा मोड़ होने के कारण यहां हादसे हो रहे है. तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालक अचानक से तीखा मोड़ पर पहुंचते ही अपना संतुलन खो बैठते है. नतीजतन सड़क दुर्घटना होती रहती है. पुलिया की रेलिंग से टकराकर वाहन दस फीट नीचे गड्ढे में पलट जाती है. ऐसे हादसों से बचने के लिए बड़े साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर की जरूरत है ताकि इस तरह के हादसे को कम किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version