Bihar News: नवादा में एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत, दूसरी घटना में एक किशोर की भी गयी जान
Bihar News: नवादा में तालाब में नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए. चार बच्चों के शव बाहर निकाले गए हैं. एक लापता की खोजबीन जारी है.
नवादा में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. तालाब में नहाने के दौरान 5 लोग डूब गए. जिनमें 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल गांव के तालाब में यह हादसा हुआ है. हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना पंचायत में भी एक किशोर की मौत डूबने से हो गयी.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. करमा पूजा से पहले स्नान करने सभी आहर में गए थे. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान की दो बेटियों की मौत गहरे पानी में जाकर डूबने से हो गयी. इसी परिवार की ज्योति देवी और उनकी बेटी खुशबू कुमारी की भी मौत डूबने से हुई है. एक ही परिवार से चार अर्थी उठेगी.
ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में डूबने से मां-बेटा और किशोरी की मौत, करमा पूजा पर हुआ दर्दनाक हादसा
दूसरी घटना में एक किशोर की मौत
गुरुवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना पंचायत में भी एक किशोर की मौत डूबने से हो गयी. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है. ग्रामीण और प्रत्यक्षदर्शियों ने किशोर को निकालकर हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां लक्ष्मण कुशवाहा के 13 साल के बेटे को मृत बता दिया गया. दूसरा किशोर 12 साल का प्रवज्जल उर्फ राजा कुमार है जिसे रेफर किया गया है.
एक दूसरे को बचाने में दोनों डूबे
बताया गया कि दोनों किशोर बुधवार को नहाने के लिए आहर में नहाने गये थे. एक किशोर डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों डूब गए. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन एक की मौत हो चुकी थी.
(खबर अपडेट की जा रही है…)
