बैल से टकराकर बाइक सवार घायल

NAWADA NEWS.सिरदला प्रखंड के जमुगाय गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक बैल को टक्कर मार दी.

By VISHAL KUMAR | January 10, 2026 8:20 PM

प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड के जमुगाय गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक बैल को टक्कर मार दी. जिससे हादसे में बाइक सवार जितेंद्र कुमार, बेगूसराय जिला निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका हाथ टूट गया और बाइक के परखचे उड़ गये. घायल को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर किया गया. जितेंद्र कुमार रजौली व सिरदला क्षेत्र में टीवीएस कंपनी के फाइनेंस का काम करता था और सिरदला से रजौली जा रहा था. घटना की सूचना पर सिरदला पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और मानवता का परिचय दिया. पुलिस ने ग्रामीण गोरेलाल राजवंशी की मदद से घायल बैल को व्यस्त रजौली एसएच 70 से किनारे कराया और प्राथमिक मलहम-पट्टी की. पशु की हालत गंभीर होने पर टोल-फ्री पशु सेवा 1662 पर सूचना दी गयी. इसके बाद सिरदला पशु चिकित्सालय से डॉ आदित्य राज, कंपाउंडर विपिन कुमार व चालक सह हेल्फर सन्नी कुमार की टीम ने इलाज किया. घायल पैर काटना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार पशु अब खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है