अकबरपुर में मनरेगा कर्मियों की हुई बैठक

आचार संहिता पर दी विशेष जानकारी

By ANIL KUMAR | October 8, 2025 4:41 PM

आचार संहिता पर दी विशेष जानकारी प्रतिनिधि, अकबरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) कमलेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सभी मनरेगा कर्मियों को चुनाव आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गयी. पीओ कमलेश कुमार ने कर्मियों से कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी कर्मियों की निष्पक्ष भूमिका बेहद अहम होती है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाये. बैठक में जेइ कमलेश कुमार, तकनीकी सहायक सरोज कुमार, कार्यपालक सहायक अरुण कुमार, दीपक कुमार, प्रभाकर कुमार, प्रभात कुमार, अनीश कुमार, राहुल कुमार व अमित कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने आचार संहिता के पालन का संकल्प लिया और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है