दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री ने ढोल बजाकर किया महोत्सव का आगाज

Nawada news. पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर रजौली इंटर विद्यालय में रविवार को एक भव्य झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया.

By KR MANISH DEV | August 24, 2025 7:41 PM

रजौली इंटर विद्यालय में 19वीं पुण्यतिथि पर पर्वत पुरुष को दी गयी श्रद्धांजलि

जीतनराम मांझी का भाषण सुनने के लिए बारिश में भी डटे रहे लोग

कैप्शन- हाथों में ढोलक के साथ झूमते जीतनराम मांझी. – सिर पर कुर्सी रख बारिश में भाषण सुनते लोग.प्रतिनिधि, रजौली

पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर रजौली इंटर विद्यालय में रविवार को एक भव्य झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पारंपरिक ढोल और मांदर बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पूरा मैदान लोक-संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया. कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश भी लोगों के जोश को कम नहीं कर पायी. जीतन राम मांझी का भाषण सुनने के लिए आये लोग अपनी कुर्सियों को सिर पर रखकर डटे रहे, जो दशरथ मांझी के दृढ़ संकल्प की याद दिलाता है. यह अद्भुत नज़ारा उनकी अटूट लगन और समर्पण को दर्शाता है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशरथ मांझी ने अपने अदम्य साहस से यह साबित कर दिया कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा ने अकेले पहाड़ काटकर रास्ता बनाया, जो आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने लोगों से दशरथ मांझी के आदर्शों पर चलने और एकजुट रहने का आह्वान किया.

राजनीतिक एकजुटता पर जोर

जनसभा में जीतन राम मांझी ने अपने समर्थकों से एकजुटता का प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर रजौली विधानसभा सीट पर हम पार्टी का कब्ज़ा चाहिए, तो दिल्ली और पटना में अपनी ताकत दिखानी होगी. उन्होंने अपनी जाति के लोगों से खुलकर पार्टी का साथ देने का अनुरोध किया, ताकि पार्टी को और मज़बूती मिल सके. इस दौरान विकास के नाम पर वोट देने और बिचौलियों से दूर रहने की बात भी ज़ोर-शोर से उठाई गई. कार्यक्रम से पहले जीतन राम मांझी ने रिक्शा चालक तिलेश्वर पंडित के घर नाश्ता किया और बाद में सिरोडाबर पंचायत के मुखिया राजा राम मांझी के घर भोजन किया,जिससे उनकी सरलता और जन-संपर्क की झलक मिली. कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार मांझी, नवादा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मांझी, मुखिया राजा राम मांझी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया. झूमर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं, जिसने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है