मैराथन दौड़ में विकास बनें प्रथम विजेता, वरुण दूसरे व करमवीर रहे तीसरे स्थान पर
NAWADA NEWS.स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को रन फॉर हेल्प मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मैराथन दौड़ की शुरुआत प्रखंड के सोखोदेवरा जेपी स्टेडियम से की गयी.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कौआकोल में मैराथन दौड़ का आयोजन फोटो कैप्शन – दौड़ प्रतियोगिता में पुस्कृत किये गये प्रतिभागी . प्रतिनिधि, कौआकोल स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को रन फॉर हेल्प मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मैराथन दौड़ की शुरुआत प्रखंड के सोखोदेवरा जेपी स्टेडियम से की गयी. इसमें कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ सोखोदेवरा जेपी फील्ड से बिझो रोड होते हुए ब्लॉक गेट, थाना रोड, कौआकोल बाजार और जेपी चौक से गुजरते हुए प्रखंड के गिरिजा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई. लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस दौड़ में थाना क्षेत्र के लीलाडीह, मननियांतरी गांव निवासी विकासजी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रामपुर बलुआ के वरुण कुमार द्वितीय और बिंदीचक के करमवीर कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रथम तीन विजेताओं सहित दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजक कमेटी की ओर से युवाओं से नशा छोड़ने और बजरंग दल से जुड़ने की अपील भी की गयी. कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक अभिमन्यु कुमार, संघ के जिला बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख सूर्यकांत प्रसाद निराला, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रखंड मंत्री प्रवेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजेश कुमार, मनोहर, दीपक विद्यार्थी, कुंदन, उदय, अमित, सतीस, अरविंद, पवन, आयुष, सूरज साव, नितीश, राहुल शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
