चुनावी प्रक्रिया की बारीकियों से कराया अवगत
नवादा न्यूज : तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित
नवादा न्यूज : तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गोविंदपुर प्रखंड में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गोविंदपुर बीडीओ कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर के सभागार में संपन्न हुआ. शिविर में गोविंदपुर प्रखंड के बूथ संख्या 133 से 207 तक के कुल 75 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार, ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनर प्रभाकांत शर्मा और मोहम्मद महबूब आलम ने किया. असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण सत्र के आरंभ में सभी बीएलओ को रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदान कर उनका औपचारिक पंजीकरण किया गया. इसके बाद उन्हें चुनावी कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रपत्र प्रदान किये गये. इन प्रपत्रों को प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ से भराया भी गया, ताकि वे व्यावहारिक रूप से प्रक्रिया को समझ सकें. प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए बीएलओ को 25 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र भी दिया गया. उनकी समझ और दक्षता का आकलन किया गया. प्रश्नपत्र में चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची के शुद्धीकरण, इआरओ नेट प्रणाली, वीएचए एप का प्रयोग और बीएलओ की जिम्मेदारियों से जुड़े बिंदु शामिल थे. ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनरों ने बीएलओ को बताया कि घर-घर सर्वेक्षण, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, विशेष रूप से महिला, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की पहचान कर उन्हें सूची में जोड़ना प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस दौरान मोबाइल एप और डिजिटल टूल्स के प्रयोग की भी जानकारी दी गयी.बीएलओ को दी सलाह
बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है. बीएलओ इसकी पहली कड़ी हैं और उनकी सक्रिय भूमिका से ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संभव हो सकता है. उन्होंने बीएलओ को समय पर रिपोर्टिंग, डाटा की शुद्धता और मतदाता सूची अद्यतन करने में पूर्ण सजगता बरतने की सलाह दी. प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देकर शंकाओं का समाधान भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
