चैनपुरा गांव में बिजली टावर लगाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

NAWADA NEWS.अडानी समूह के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति को लेकर तय की गयी रूट में चैनपुरा गांव के रैयती खाते की आवासीय व खेतीहर भूमि में बिजली टावर लगाये जाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने गुरुवार को लाठीचार्ज कर खदेड़कर भगा दिया.

By VISHAL KUMAR | January 15, 2026 6:53 PM

अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली परिचालन का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने हटायाफोटो कैप्शन -ग्रामीणों की पिटाई करते व खदेड़ते पुलिस.प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

अडानी समूह के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति को लेकर तय की गयी रूट में चैनपुरा गांव के रैयती खाते की आवासीय व खेतीहर भूमि में बिजली टावर लगाये जाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने गुरुवार को लाठीचार्ज कर खदेड़कर भगा दिया. सदर एसडीओ अमित अनुराग के आदेश पर की गयी इस कार्रवाई में दर्जनों महिलाएं और युवकों जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस ने बलपूर्वक चैनपुरा गांव में नाकेबंदी कर आवासीय भूमि में बिजली टावर का निर्माण कार्य शुरू करवाया. समाचार संप्रेषण तक चैनपुरा गांव में पुलिसिया नाकेबंदी लगी हुई थी. गांव के दक्षिण दिशा में किसी भी व्यक्ति को निकलने नहीं दिया जा रहा था. इधर, पुलिस की लाठीचार्ज में चैनपुरा गांव की सैरा देवी, बबीता देवी, मचोला देवी, बेबी कुमारी, देवेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, बुधन रविदास, गणेश कुमार, निवास कुमार, गया सिंह, विकास कुमार, जय सिंह, मोनू कुमार सहित दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें बेबी देवी का पैर टूट जाने की बात कही गयी है. विवादित टावर निर्माणस्थल पर जाने से मीडियाकर्मियों को भी रोका गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि उनके रैयती खाते की आवासीय जमीन से 133 केवी का हाइवोल्टेज बिजली तार जबरन ले जाया जा रहा है. जिसका विरोध चैनपुरा के ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले भी किया था. उस समय सदर एसडीओ अमित अनुराग ने स्थल निरीक्षण के बाद वारिसलीगंज थाने में वार्ता कर कहा कि बिजली परिचालन के रूट में बदलाव किया जायेगा. परंतु अचानक बल प्रयोग करने, यहां तक की महिलाओं की पिटाई कर जख्मी कर देना तानाशाही तंत्र जैसा कदम है. चैनपुरा गांव में पुलिसिया कार्रवाई से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

डीएसपी ने लाठचार्ज से किया इंकार

इस संबंध में सदर एसडीओ अमित अनुराग ने कहा कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है. निर्माण स्थल पर लगी भीड़ को हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है