संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेले में कुंजैला रहा अव्वल

NAWADA NEWS.रोह प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंज स्थित संकुल संसाधन केंद्र में शनिवार को संकुल स्तरीय निपुण टीएम मेले का आयोजन किया गया. मेले में संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने शिक्षण-अधिगम को सरल व रोचक बनाने वाले टीएलएम का प्रदर्शन किया.

By AMIT SAURABH | December 15, 2025 6:02 PM

प्रतिनिधि, रोह रोह प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंज स्थित संकुल संसाधन केंद्र में शनिवार को संकुल स्तरीय निपुण टीएम मेले का आयोजन किया गया. मेले में संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने शिक्षण-अधिगम को सरल व रोचक बनाने वाले टीएलएम का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ परमानंद कुमार ने की, जबकि संचालन मध्य विद्यालय कुंज के प्रधानाध्यापक सुनील दत्त ने किया. टीएम मेले में शिक्षकों ने नवाचार आधारित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत कर विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान विकसित करने की विधियों को दर्शाया. टीएलएम प्रदर्शन के बाद निर्णायक मंडल ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के शिक्षक अविनाश कुमार निराला के टीएलएम को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया. वहीं इसी विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र राउत को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. निर्णायक मंडल ने चयन के दौरान टीएलएम की उपयोगिता, नवाचार और बच्चों के लिए सहजता को आधार बनाया.मौके पर सुरेंद्र कुमार, चंद्रमणि कुमार, विवेक भारती, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, रंजीत रजक समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के लिए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है