झारखंड के दंपती ने शिशु विजेता को लिया गोद

नवादा न्यूज : दत्तक ग्रहण से सजीव हुई ममता, दंपती का सपना साकार

By VISHAL KUMAR | May 14, 2025 6:05 PM

नवादा न्यूज : दत्तक ग्रहण से सजीव हुई ममता, दंपती का सपना साकार

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

झारखंड के जमशेदपुर के दंपती अजय शंकर त्रिपाठी व उनकी पत्नी कंचन त्रिपाठी ने दत्तक ग्रहण केंद्र से शिशु विजेता कुमारी को गोद लिया है. पोषण के लिए शिशु विजेता कुमारी को गोद लिया है. डीएम रवि प्रकाश ने बच्ची को दंपती को सौंपा. शिशु को प्राप्त करते ही दंपती ने अत्यंत भावुकता एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया है. हम पिछले तीन वर्षों से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे. यह दत्तक ग्रहण केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण नयी दिल्ली भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर विधिवत रूप से संपन्न किया गया. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ राजकुमार सिन्हा ने बताया कि 14 मई तक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान नवादा से कुल 58 शिशुओं का दत्तक ग्रहण किया गया है, जिनमें 45 शिशु देश के भीतर एवं 13 शिशु विदेशों में दत्तक लिये गये हैं. वर्तमान में भी संस्थान में कुछ शिशु आवासित हैं, जिनकी दत्तक प्रक्रिया चल रही है. इस भावनात्मक मौके पर बाल कल्याण समिति नवादा के सदस्य, संस्थान के प्रबंधक आदर्श निगम एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है