रैयतों को राजस्व महाअभियान के दौरान कागजात जमा करने का निर्देश
Nawada news. प्रखंड में राजस्व महाअभियान का काम जारी है. मगर कई जगहों पर डिजिटल जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने या फिर जमाबंदी में गड़बड़ी होने के चलते रैयतों को पसीना बहाना पड़ रहा है.
जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने या उसमें गड़बड़ी के कारण आ रही है दिक्कत फोटो- जानकारी लेने के लिए पहुंचे लोग. प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रखंड में राजस्व महाअभियान का काम जारी है. मगर कई जगहों पर डिजिटल जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने या फिर जमाबंदी में गड़बड़ी होने के चलते रैयतों को पसीना बहाना पड़ रहा है. अकबरपुर में रैयत अंचल कार्यालय से लेकर हल्का कचहरी तक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. सरकारी प्रयास से अंचल में जमाबंदी को डिजिटलाइज्ड किया गया है. इसके बावजूद सैकड़ों रैयतों की ऑनलाइन जमाबंदी नहीं है. काफी संख्या में रैयतों की जमीन का खाता, खेसरा, रकबा व नाम आदि में गडबड़ी है. इस कारण रैयतों की रसीद नहीं कट पा रही है. इससे वे परेशान हैं. जमीन सर्वे को लेकर रैयतों के मन में भी कई तरह के सवाल हैं. खासकर कागजात को जमा करने की तारीख को लेकर लोग भ्रमित हैं. विभिन्न प्रकार के कागजात एवं वंशावली को लेकर अंचल कार्यालय सहित पंचायतों के लोग चक्कर काट रहे हैं. हालांकि, सीओ संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि राजस्व महाअभियान को लेकर जमीन के कागजात के लिए कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. जमीन के जो भी दस्तावेज रैयतों के पास हैं, वे प्रपत्र के साथ ऑफलाइन जमा कर सकते हैं. अगर कागजात नहीं भी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी रैयत की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं चढ़ी है या फिर ऑनलाइन में कोई गड़बड़ी है, तो उसके लिए परिमार्जन प्लस एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद त्रुटियों का सुधार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
