Bihar: हरियाणा से बिहार लौटे मजदूर की बेरहमी से हत्या, सकरी नदी में मिली खून से लथपथ लाश

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में सकरी नदी किनारे एक युवक का सिर कुचला शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है. परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 11:59 AM

Bihar: बिहार के नवादा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सकरी नदी के पास एक युवक का लहूलुहान शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राजू रविदास (पुत्र- शिवबालक रविदास) के रूप में हुई है. उसके सिर पर ईंट और पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

गांव में फैली सनसनी, मौके पर जुटी भारी भीड़

शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

मां ने बताया शाम को बुलाकर ले गए थे लोग

मृतक की मां छठिया देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम कुछ लोग राजू को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. उनका कहना है कि पहले से साजिश रची गई थी और सुनियोजित ढंग से उसे घर से बुलाकर हत्या की गई है.

हरियाणा से लौटा था राजू, परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी

राजू रविदास हरियाणा के एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह करीब 10 दिन पहले ही गांव लौटा था. फिलहाल उसकी पत्नी अपने मायके में है. राजू की मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

पुलिस कर रही छानबीन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पत्नी के लौटने के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की छानबीन की जाएगी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि हत्या के कारणों और आरोपियों का पता चल सके.

Also Readबिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, अपने नाम से बेच दी प्रेमिका की जमीन

Also Read: पटना में विदेशी शराब की फैक्ट्री जैसा गोदाम पकड़ा गया, 3174 लीटर के साथ तीन तस्कर धरे गए