सरकारी विद्यालयों में 10 सितंबर से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा

NAWADA NEWS.जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी, जिसको लेकर प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में प्रश्न पत्र वितरित किया जा रहा है.

By ANIL KUMAR | September 8, 2025 4:35 PM

बीआरसी भवन में वितरित किया जा रहा प्रश्न पत्र

प्रतिनिधि, अकबरपुर

जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी, जिसको लेकर प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में प्रश्न पत्र वितरित किया जा रहा है. बता दें कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित इस परीक्षा में करीब 29 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. यह मूल्यांकन परीक्षा मौखिक होगी. जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक लेंगे. कक्षा एक और दो की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्र इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विधानंद कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक से तीन बजे तक होगी. वहीं सीआरसी पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 सितंबर से होगा. पांच कार्य दिवस की अवधि में मूल्यांकन खत्म करने को कहा गया है. राज्य शिक्षा शोध परिषद ने मूल्यांकन को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. कक्षा तीन के बच्चों की शारीरिक शिक्षा व कल्याण तथा कला विषय का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जायेगा. वहीं छठी के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण व्यवसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान व कला और सातवीं और आठवीं के कंप्यूटर विज्ञान का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा.

दिनांक 10 सितंबर प्रथम पाली

पर्यावरण अध्ययन सामाजिक विज्ञान कक्षा तीन से आठ

11 सितंबर : हिंदी द्वितीय भाषा, अहिंदी भाषा के लिए कक्षा तीन से आठ

12 सितंबर: सह शैक्षिक गतिविधियों का समेकन

13 सितंबर: हिंदी, बांग्ला, उर्दू कक्षा तीन से आठ

14 सितंबर: सह शैक्षिक गतिविधियों का समेकन

द्वितीय पाली

विज्ञान कक्षा छह से आठ

गणित कक्षा तीन से आठ

संस्कृत कक्षा छह से आठ

गणित कक्षा एक से दो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है