छात्राओं को सरकारी योजनाओं का मिले लाभ
डीआरसीसी के अधिकारी ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
डीआरसीसी के अधिकारी ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. राजेंद्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ नंदिता ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के बारे में जानकारी दी. काउंसेलिंग के तहत कॉलेज परिसर के सुजाता हॉल में असिस्टेंट मैनेजर शीतल कुमारी ने जानकारी दी. शीतल कुमारी ने छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ से अवगत कराया तथा उससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा की. काउंसेलिंग में छात्राओं ने भी काफी वेंचर कर हिस्सा लिया. शीतल कुमारी ने जानकारी देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया. छात्राओं को किसी भी तरह की असुविधा हो या किसी भी तरह की समस्या होने पर महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ केसर नाथ से संपर्क करने के लिए बताया गया. योजना से संबंधित लाभ लेने के लिए डीआरसीसी में भेजने के लिए बोला गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कहा कि सरकार छात्राओं को अनेक तरह की सुविधाएं दे रही हैं. उसका लाभ लेना चाहिए तथा व्यापक प्रचार भी करना चाहिए. इसी उद्देश्य के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षककेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम की समाप्ति डॉ आरती रानी शाह ने धन्यवाद ज्ञापन कर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
