गुजरात के कच्छ में हुई सड़क दुर्घटना में नवादा के पूर्व क्रिकेटर मनीष टांग की मौत

NAWADA NEWS.नवादा के पूर्व खिलाड़ी मनीष टांग की मृत्यु बुधवार को सड़क दुर्घटना में गुजरात के कच्छ में हो गयी. मनीष गुजरात के कच्छ में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद गुजरात के एक निजी होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

By VISHAL KUMAR | January 14, 2026 5:30 PM

फोटो कैप्शन- शोकसभा करते खिलाड़ी. – मनीष टांग की फाइल फोटो प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा के पूर्व खिलाड़ी मनीष टांग (53 वर्ष) की मृत्यु बुधवार को सड़क दुर्घटना में गुजरात के कच्छ में हो गयी. मनीष गुजरात के कच्छ में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद गुजरात के एक निजी होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वो नवादा शहर के न्यू एरिया के रहने वाले थे. वह अपने पीछे एक बेटा व पत्नी को छोड़ गये. मनीष टांग बचपन से ही एक अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. महज 16 साल के उम्र में मनीष टांग ने नवादा की तरफ से हेमन ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शानदार विकेट कीपिंग से पूरे राज्य में अपना नाम बनाया था. नवादा की तरफ से उन्होंने अंडर-19 और हेमन ट्रॉफी के 71 मैचों में जिले का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 1990 से 1998 तक नवादा जिले की तरफ से क्रिकेट खेला था. उनकी मृत्यु पर जिला क्रिकेट संघ नवादा के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति की कामना की. नवादा जिले के क्रिकेटरों ने दो मिनट का मौन रखकर मनीष टांग जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है