एंबुलेंस कर्मियों और कलस्टर लीडरों की भिड़ंत में 32 पर प्राथमिकी दर्ज

मारपीट का मामला

By ASHUTOSH KUMAR | June 11, 2025 7:32 PM

मारपीट का मामला

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

पिछले दिनों एंबुलेंस कर्मियों और कंपनी अधिकारियों में हुई मारपीट के मामले में नगर थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में 32 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पहले पक्ष से हिसुआ सीएचसी में कार्यरत इएमटी उत्तम कुमार ने एजेंसी ओएम धर्मेंद्र कुमार सहित सीएल शिवेंद्र कुमार, रूपलाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, रवींद्र कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, रौशन कुमार, मिथुन कुमार, कमलेश कुमार, बिनोद कुमार, चंदन कुमार सहित 10 अन्य अज्ञात लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और कार्य के दौरान शोषण आदि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष से कलस्टर लीडर शिवेंद्र कुमार ने इएमटी धनंजय कुमार, अमित कुमार, जहींद्र कुमार, प्रिंस राज, गौतम कुमार, अजीत कुमार, चालक मंटू कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार समेत एक मोबाइल नंबर के धारक के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने आदि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है