खुरी नदी में पानी आने से किसान खुश, धान की रोपनी शुरू करने की तैयारी

Nawada news. झारखंड के जंगलों में लगातार हो रही बारिश का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है. अकबरपुर प्रखंड स्थित खुरी नदी में जलस्तर बहने लगा है.

By ANIL KUMAR | June 30, 2025 7:34 PM

कैप्शन- अकबरपुर में बह रही खुरी नदी की धारा. अकबरपुर. झारखंड के जंगलों में लगातार हो रही बारिश का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है. अकबरपुर प्रखंड स्थित खुरी नदी में जलस्तर बहने लगा है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बारिश से क्षेत्र के खेतों और खलिहानों में पानी भर गया है. आहर और पोखरों में भी पानी जमा होने से सिंचाई की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गयी है. इससे क्षेत्र के किसान श्री यादव पप्पू महतो, राजकुमार यादव और रामसनेही सिंह सहित अन्य किसान उत्साहित हैं. मौसम की यह बारिश धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी. किसान अब खेतों की तैयारी में जुट गये हैं. वे धान की फसल की रोपाई की योजना बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है