स्थानांतरण पर शिक्षक सह संकुल समन्वयक को दी गयी विदाई

NAWADA NEWS.प्राथमिक विद्यालय बिगहा व चिरैला संकुल समन्वयक शिक्षक पंकज कुमार का स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौरा होने पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By KR MANISH DEV | September 4, 2025 5:18 PM

प्रतिनिधि, रजौली

प्राथमिक विद्यालय बिगहा व चिरैला संकुल समन्वयक शिक्षक पंकज कुमार का स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौरा होने पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता नवचयनित प्रधान शिक्षिका मंजू कुमारी ने की. मंच का संचालन राकेश कुमार ने किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक पंकज कुमार का मध्य विद्यालय चिरैला के समन्वयक और बिगहा विद्यालय में 18 वर्ष सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौरा हुआ है. कार्यक्रम में संकुल के सभी विद्यालय से प्रतिनिधि और विद्यालय परिवार ने उनके कार्य को सराहा. शिक्षक नेता अजीत कुमार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरैला के शिक्षक राजीव कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, ओमप्रकाश आर्य, सुधा कुमारी, नीतू कुमारी सिंह, अनिता कुमारी, पुष्प सिन्हा, रूपा कुमारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है