पुलिस उपाधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
NAWADA NEWS.सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार एक बार फिर समाधान और भरोसे का केंद्र साबित हुआ, जब पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय निशु मल्लिक स्वयं आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पूरे मनोयोग से उपस्थित रहें.
प्रतिनिधि, नवादा सदर सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार एक बार फिर समाधान और भरोसे का केंद्र साबित हुआ, जब पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय निशु मल्लिक स्वयं आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पूरे मनोयोग से उपस्थित रहें. दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं, जिन्हें अधिकारी ने गंभीरता से सुना. जनता दरबार के दौरान डीएसपी निशु मल्लिक ने हर एक आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पुलिस का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष निष्पादन करना है. यह संदेश पूरे दरबार का केंद्र रहा. डीएसपी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की शिकायत लंबित न रहे. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत होता है. आम लोगों को अपनी बात सीधे जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
