दूसरा बाइक सवार बाइक छोड़कर हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस फोटो कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत घायल युवक . प्रतिनिधि, रजौली रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरकोल मोड़ के समीप एनएच-20 पर शनिवार को ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन में दोपहर लगभग 2 बजे दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका एक हाथ और एक पैर टूट गया है. वहीं, घटना के बाद दूसरा बाइक सवार अपनी क्षतिग्रस्त बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार होने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की ओर से घटना की जानकारी दिये जाने के बाद डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि घायल की पहचान अमावां गांव निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र बब्लू सिंह के रूप में हुई है. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया. अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि बब्लू सिंह रजौली बाजार से सामान खरीदकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
