तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को मारी थी टक्कर फोटो कैप्शन- मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण. सिरदला, प्रतिनिधि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के ब्लॉक रोड व फुलबगान चौक के बीच स्टेट हाइवे 70 पर शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान क्षेत्र के झगड़ी बिगहा गांव के प्रदीप प्रसाद के पुत्र नवलेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नवलेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि नवलेश कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सिरदला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान नवलेश कुमार ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके. घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास दुर्घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत थाने में सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
