युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से छह फरवरी को किया जायेगा पुरस्कृतप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की प्रमोशनल संस्था ”फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया” (पेफी) ने 8वें नेशनल अवार्ड 2026 की घोषणा कर दी है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए पूरे भारत से विभिन्न जोन के कुल 13 प्रतिभावान शारीरिक शिक्षकों का चयन किया गया है. गर्व की बात यह है कि इस्ट जोन से चयनित दो शिक्षकों में बिहार के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में संतोष कुमार वर्मा का नाम शामिल है. संतोष कुमार वर्मा को यह सम्मान छह फरवरी को नयी दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया जायेगा. वर्तमान में वे इंटर विद्यालय आती (कदीरगंज) में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. जिले और राज्य में खेल व शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है.उपलब्धियों से भरा रहा है सफर
संतोष वर्मा अब तक 30 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच, रेफरी और दल प्रबंधक के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. उनके नेतृत्व में बिहार की हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर अपना परचम लहराया है. उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का मान बढ़ा रहे हैं. खेल के साथ-साथ उन्होंने फिट इंडिया, खेलो इंडिया, योग, साइक्लोथन, स्काउट एंड गाइड और विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे क्षेत्रों में नवाचार के साथ कार्य किया है. उनकी इन्हीं सेवाओं को देखते हुए बिहार सरकार उन्हें ”राजकीय शिक्षक सम्मान 2024” से भी नवाज चुकी है.खिलाड़ियों को दिलाया रोजगार का अवसर
संतोष वर्मा ने जिले के चर्चित खिलाड़ियों जैसे प्रेम कुंज, खुशबू, लक्की, संजीव, श्याम, विक्रम, कीर्ति रंजन और तौसीफ रसूल को तराशने और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उनके मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि जिले के दर्जनों खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त किये हैं. उनकी इन तमाम उपलब्धियों और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए ही पेफी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों और शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
