विक्रम का शानदार शतक, रितिक की फिरकी में उलझी नारदीगंज की टीम फोटो कैप्शन- विजेता टीम प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वावधान में सिरदला के लौंध हाइस्कूल मैदान में आयोजित ए डिवीजन लीग में शनिवार को कादिरगंज क्रिकेट क्लब और प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज के बीच मैच खेला गया. जिसमें कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब को 116 रनों के भारी अंतर से पराजित कर दिया. कादिरगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से बल्लेबाज विक्रम कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, सौरभ कुमार ने 70 और सुभाष ने 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजस्वी ने चार विकेट झटके, जबकि मुस्कान वर्मा को एक सफलता मिली. 306 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम कादिरगंज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. पूरी टीम 37 ओवरों में मात्र 189 रनों पर सिमट गयी. टीम के लिए मैन्युअल ने 28, तेजस्वी ने 32, सनी ने 23 और कुणाल ने 22 रन बनाये. कादिरगंज के स्पिनर रितिक शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये, जबकि आर्यन और सुभाष ने दो-दो विकेट चटकाये. शानदार शतक के लिए विक्रम कुमार को ”मैन ऑफ द मैच” की ट्रॉफी प्रदान की गयी. इधर, कादिरगंज में ही आयोजित ”बी-डिविजन लीग” के एक अन्य मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने अकबरपुर की टीम को शिकस्त दी. इस मैच में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले रोशन आदर्श को ”मैन ऑफ द मैच” चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
