आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए डॉग वैन, शेल्टर हॉल व टोल फ्री सेवा शुरू

आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए डॉग वैन, शेल्टर हॉल व टोल फ्री सेवा शुरू

By VISHAL KUMAR | January 13, 2026 6:18 PM

एक्सक्लूसिव

शहर में लोगों को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए नप ने कसी कमर

बुधौल बस स्टैंड के पास बन रहा आवारा कुत्तों के लिए अस्थायी आवास

टोल फ्री नंबर 18003451636 पर कॉल कर आवारा कुत्ते के बारे में दें सूचना

फ़ोटो

कैप्शन-बुधौल बस पड़ाव के पास खड़ी डॉगभान

-शहर में कुतो को खाना खिलाने के लिये बनाये गये खाना स्थल -नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारीबब्लू कुमार, नवादा नगर

नगर परिषद नवादा ने शहर में लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लिया है. इनसे निबटने के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाने की दिशा में कमर कस ली है. आवारा कुत्तों के कारण राहगीरों, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारी जायेगी. नगर परिषद की ओर से बुधौल बस स्टैंड के समीप लगभग 800 वर्ग फुट क्षेत्रफल में एक हॉल तैयार किया जा रहा है. यह हॉल अस्थायी रूप से आवारा कुत्तों को रखने के लिए बनाया जा रहा है, जहां उन्हें सुरक्षित वातावरण में रखा जायेगा. यहां लाये गये सभी कुत्तों को तीन दिनों तक समुचित भोजन दिया जायेगा. उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जायेगी. इसके बाद सभी कुत्तों का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) किया जायेगा, ताकि रैबीज जैसी घातक बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके.

शहर में डॉग वैन से पकड़े जायेंगे कुत्ते

नगर परिषद में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से एक डॉग वैन भी मंगाया गया है. यह डॉग वैन शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा. पकड़े गये कुत्तों को सीधे बुधौल बस स्टैंड के पास बन रहे आवास हॉल में लाया जायेगा, जहां उनकी देखरेख और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नगर परिषद का मानना है कि इस व्यवस्था से शहर में आवारा कुत्तों का आतंक काफी हद तक कम होगा.

दो-तीन दिन में एजेंसी को सौंपा जायेगा कार्य

नगर परिषद अध्यक्ष के अनुसार, पूरी व्यवस्था को बहुत जल्द यानी अगले दो से तीन दिन में संबंधित एजेंसी को सौंप दिया जायेगा. एजेंसी का मुख्य कार्य शहर में घूम रहे सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर वैक्सीनेशन हॉल तक पहुंचाना होगा. इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर आवारा कुत्तों के लिए भोजन रखने के लिए खाना स्थल भी बनाये जा रहे हैं, ताकि वे इधर-उधर भटककर लोगों को परेशान नहीं करें.

टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे शिकायत

नगर परिषद ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. शहरवासी यदि उनके इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या हैं, तो वे टोल फ्री नंबर 18003451636 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही डॉग वैन मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगा.

जिलेभर में आवारा कुत्तों को लेकर दहशत

बता दें कि केवल शहर ही नहीं, बल्कि पूरे नवादा जिले में आवारा कुत्तों को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष अप्रैल से दिसंबर 2025 तक सदर अस्पताल में कुत्ते के काटने के कुल 9,680 मामलों में एंटी रैबीज वैक्सीन दी गयी. यह आंकड़ा समस्या की गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. नगर परिषद की पहल न केवल शहरवासियों को राहत देने वाली है, बल्कि जनस्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. लोगों को उम्मीद है कि इस योजना के लागू होने से नवादा शहर जल्द ही आवारा कुत्तों की समस्या से काफी हद तक मुक्त होगा.

क्या कहती हैं नप अध्यक्ष

नगर परिषद हमेशा शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर चिंतित रहती है. शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के कारण लोगों में डर का माहौल बन रहा था, जिसे खत्म करना हमारी प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रख डॉग वैन मंगाया गया है और कुत्तों के लिए व्यवस्थित आवास की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को सुरक्षित तरीके से रखा जायेगा और शहर में उनके लिए भोजन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

पिंकी कुमारी, अध्यक्ष, नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है