पांच साल से कार्यरत डॉ धर्मप्रकाश के स्थानांतरण पर दी गयी विदाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह हुआ

By VISHAL KUMAR | May 20, 2025 6:28 PM

मेसकौर. प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित डॉ धर्मप्रकाश के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ सुबीर कुमार व संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने किया. इसमें डॉ धर्मप्रकाश के पांच वर्षों के कार्यकाल की सराहना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा का ही एक अंग है. सेवा करनेवाले डॉक्टरो में सही मायनों में अनुभव के भंडार होता है. जिनकी भूमिका समाज को उन्नत बनाने में हमेशा से रही है. कार्यक्रम के बीच डॉक्टर धर्मप्रकाश को फूल माला, छाता, गीता, अंग-वस्त्र व अन्य उपहार भेंट की गयी. स्वस्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने डॉ धर्मप्रकाश की इलाज के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा की. इनका स्थानांतरण वर्धमान महावीर मेडिकल अस्पताल पावापुरी में हुआ है. समारोह में मौजूद लोगों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर डॉ शैलेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा, क्लर्क कुंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार, संजीत कुमार सहित सभी अस्पताल परिवार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है