बच्चों के बीच वस्त्र व शैक्षणिक सामग्री वितरित

जीवनदीप पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

By ASHUTOSH KUMAR | December 28, 2025 5:33 PM

जीवनदीप पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, नवादा सदर. जीवनदीप पब्लिक स्कूल नवादा के प्रांगण में शनिवार को सम्मान के साथ सहयोग कार्यक्रम का 13वां चरण गरिमामयी व भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन जीवनदीप पब्लिक स्कूल व रानी लक्ष्मीबाई सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. इस कार्यक्रम में समाज के वंचित व जरूरतमंद बच्चों के बीच उपयोगी वस्त्र व शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री प्राप्त करते समय बच्चों के चेहरों पर उभरती मुस्कान और आंखों में झलकती उम्मीद इस बात का प्रमाण थी कि यह पहल केवल सहायता नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को मजबूत करने का प्रयास है. जीवनदीप परिवार द्वारा लगातार संचालित कार्यक्रम यह संदेश देता है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बच्चों तक संवेदना, अवसर और सम्मान पहुंचाना भी है. यह कार्यक्रम बच्चों को अनुभूति कराता है कि वे अकेले नहीं हैं और समाज उनके साथ खड़ा है. इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक एकलव्य भगत ने कहा कि सम्मान के साथ दिया गया सहयोग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शैक्षणिक नेतृत्व, शिक्षक व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है