ठगी का धंधा करते साइबर अपराधी गिरफ्तार

जलालपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी

By BIPIN KUMAR | July 18, 2025 3:53 PM

जलालपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस को देख 14 साइबर अपराधी फरार

साइबर फ्रॉड के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल जब्त

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस को किसी ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र की ठेरा पंचायत स्थित जलालपुर गांव के देवी स्थान के बगीचे में दर्जनों साइबर अपराधी ठगी का धंधा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. मौके से एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखते ही 13-14 साइबर अपराधी भाग निकले. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र अनुपम कुमार के रूप में हुई. साइबर अपराधी अनुपम के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया गया. उसके पास ठगी से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत मिले हैं. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधी अनुपम ने ठगी करने की बात स्वीकारी है. बाद में पुसअनि विजय कुमार तिवारी के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार अनुपम समेत 15 साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है