समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें – डीएम
नगर विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
नगर विकास योजनाओं की हुई समीक्षा प्रतिनिधि, नवादा नगर. नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. मंगलवार को बैठक में नगर निकायों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता व समय-सीमा की विस्तृत समीक्षा हुई. बैठक में बुडको के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र की चार प्रमुख परियोजनाएं आंबेडकर पार्क का विकास, जेपी चौक का विकास, पटेल चौक का विकास तथा भगत सिंह चौक का नवीनीकरण पूर्ण कर लिया गया है. इन परियोजनाओं पर कुल ₹68,06,997 की स्वीकृत राशि व्यय की गयी है. उन्होंने बताया कि इन स्थलों पर केवल पौधारोपण का कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा कराया जायेगा. नगर परिषद नवादा अंतर्गत सिविल कोर्ट के पीछे से प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय होते हुए गोवर्धन मंदिर तक तथा हरिश्चंद्र स्टेडियम से प्रसाद बिगहा तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. 24 जनवरी तक कार्य पूर्ण कराएं जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित एजेंसी से 24 जनवरी से पूर्व कार्य पूर्ण कराया जाये. इसके अतिरिक्त मंगर बिगहा पुल से बुधौल होते एनएच-20 तक नाला निर्माण सहित आठ अन्य परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. आरसीसी नाला निर्माण की कुछ योजनाएं टेंडर प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें जल्द प्रारंभ किया जायेगा, जिससे जल-जमाव की समस्या से राहत मिलेगी. वारिसलीगंज नगर परिषद में थाना चौक से रेलवे गुमटी तक सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य जारी है. इस समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूरे हों. कार्य में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई, काली सूची में डालने और प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये. बैठक में उप विकास आयुक्त समेत संबंधित नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
