मुरहेना पंचायत में पर्ची वितरण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
NAWADA NEWS.रजौली प्रखंड की ग्राम पंचायत मुरहेना में चल रहे राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी पर्ची के वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध सामने आया है. ग्राम चमोथा में 26 अगस्त 2025 से शुरू हुए इस अभियान में केवल एक कर्मचारी की तैनाती और उसके अनियमित समय के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं.
प्रतिनिधि, रजौली
रजौली प्रखंड की ग्राम पंचायत मुरहेना में चल रहे राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी पर्ची के वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध सामने आया है. ग्राम चमोथा में 26 अगस्त 2025 से शुरू हुए इस अभियान में केवल एक कर्मचारी की तैनाती और उसके अनियमित समय के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं. चमोथा गांव जो चार टोलों में फैला एक बड़ा गांव है, जिससे पंचायत भवन में पर्ची लेने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पर्ची वितरक कर्मचारी रोज दोपहर 12 बजे आता है और तीन बजे तक ही काम करके चला जाता है. जब ग्रामीणों ने इस बारे में आपत्ति जताते हुए सुबह 10 बजे आने का आग्रह किया, तो कर्मचारी ने कहा कि उसके आने का कोई निर्धारित समय नहीं है और वह अपनी मर्जी से कभी भी आ सकता है. इस घटना ने जहां एक तरफ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही खामियों को उजागर किया है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन पर दबाव भी बढ़ा दिया है कि वह ग्रामीणों की शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.आक्रोशित ग्रामीण और फरार कर्मचारी
बुधवार, 27 अगस्त को भी स्थिति जस की तस रही. पर्ची वितरक 12 बजे पहुंचा, जिससे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया. वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य मोहम्मद सिद्दीक और अन्य ग्रामीणों ने जब कर्मचारी को समझाया कि गांव बहुत बड़ा है और सुबह आने से भीड़ नियंत्रित हो सकती है, तो कर्मचारी ने फिर से वही जवाब दिया कि वह अपनी सुविधानुसार आयेगा. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई. स्थिति बिगड़ते देख कर्मचारी वहां से भाग निकला. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का निर्देश है कि पर्चियों का वितरण घर-घर जाकर किया जाए, लेकिन यहां खुलेआम नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्रशासन से मांग है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पर्ची वितरण की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जाए,ताकि ग्रामीणों की परेशानी कम हो सके.क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद रजौली के अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी पंचायत भवन मुरहेना पहुंचे और मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मुरहेना पंचायत में शिविर की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं कर्मियों को घर-घर जाकर पर्ची को वितरण करने को निर्देश दिया है. साथ ही बताया कि ग्रामीणों में कुछ संदेह था, जिसे मौके पर पहुंचकर दूर किया गया है. वहीं निर्देश के आलोक में कर्मी डोर-टू-डोर जाकर भूस्वामियों को पर्ची देने में जुट गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
