बंगाल से नवादा ले जायी जा रही शराब व बियर लदी बस को किया जब्त

Nawada news. बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बंगाल से नवादा ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. साथ ही शराब ढुलाई में उपयुक्त होने वाली बस को भी जब्त किया गया है.

By KR MANISH DEV | August 24, 2025 7:33 PM

चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने की कार्रवाई

36 बोतल विदेशी शराब व 1200 केन बियर के साथ बस चालक, कंडक्टर व खलासी गिरफ्तार

फोटो -जब्त शराब, बियर व बस के साथ गिरफ्तार लोग और उत्पाद बल.

प्रतिनिधि, रजौलीबिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बंगाल से नवादा ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. साथ ही शराब ढुलाई में उपयुक्त होने वाली बस को भी जब्त किया गया है. बस के चालक, कंडक्टर व खलासी को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर उत्पाद बलों की आंखों में धूल झोंककर शराब परिवहन के अनेक तरीके ढूंढ़ते हैं, किंतु उत्पाद बल उनके मंसूबों पर हमेशा पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध को सफल बनाये जाने को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. इसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं. रविवार को बंगाल से एक बस पर शराब व बियर की एक बड़ी खेप नवादा ले जाने को लेकर गुप्त सूचना मिली. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. कोलकाता से नवादा के खरांट मोड़ जा रही मां लक्ष्मी बस संख्या डब्ल्यूबी67ए6330 को जांच चौकी पर सुबह आठ बजे रोका गया.

लैगेज के नाम पर ढोयी जा रही थी शराब

मां लक्ष्मी बस के ऊपर रखे तिरपाल बंद लगेज की जांच की गयी. जांच के दौरान 27 बोरो में में बंद बृहद मात्रा में शराब और बियर बरामद किया गया. जब्त शराब में 750 एमएल वाले रॉयल स्टेज के 27 बोतल एवं 500 एमएल वाले हॉवर्ड्स 5000 प्रीमियम बियर के 1200 केन बरामद किया गया. जब्त शराब 27 लीटर एवं बियर की कुल मात्रा 600 लीटर है.

बस मालिक के कहने पर हो रही थी तस्करी

बस में बृहद मात्रा में शराब व बियर की जब्ती के बाद बस के चालक नवादा टाउन थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी मो.इस्माइल के पुत्र सोहराब आलम, कंडक्टर कोलकाता के जोड़ा बगान थाना क्षेत्र निवासी स्व. भोला सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह एवं खलासी कादिरगंज थाना क्षेत्र के स्व. चंद्रिका महतो के पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बस कर्मियों ने बताया कि शराब की खेप को बस स्वामी कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा निवासी स्व. सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार के द्वारा लोड करवाया गया था,जिसे नवादा के खरांट मोड़ के समीप रोहित कुमार को मोबाइल नंबर 9507758219 पर कॉल करके देना था.

बस के चालक, कंडक्टर व खलासी को जेल

जब्त शराब, बियर एवं बस के अलावे गिरफ्तार बस चालक, कंडक्टर व खलासी के साथ-साथ बस मालिक पिंटू कुमार और शराब मंगवाने वाले रोहित कुमार के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं रविवार को तीनों गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है